The Indian team has lost 3–0 in the one-day series against New Zealand. India lost the series 3–0 as they lost the last match of the series by five wickets. The performance of Indian bowler Shardul Thakur in this series was extremely embarrassing. Shardul Thakur was the most expensive bowler in ODI series.
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी है। सीरीज के आखिरी मैच को पांच विकेट से हारने के साथ ही भारत 3-0 से श्रृंखला गंवा बैठा। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा। सीरीज में सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए, लेकिन शार्दुल ने इस श्रृंखला में इतने रन लुटाए हैं, जितने अय्यर ने बनाए नहीं है।
#INDvsNZ #ODISeries #ShardulThakur #ShreyasIyer